Tuesday, September 25, 2018

No Excuses Please

Patriotism – Everyone has their own definition of patriotism. People may call themselves patriot just changing the profile pic of FB and WhatsApp account on the special occasion of Independence day or Republic day. Some feels sacrificing life for country is the real patriotism, there are some professions as a symbol of patriotism. 

Patriotism for NRI community – These people are physically away but mentally and emotionally attached to their birth place. I met and discussed patriotism with 100s of NRI’s during my stay in United States. They are very close to their country, they feel proud when India win cricket matches, they celebrate all Indian festivals, They loved to see try-color on Empire State building. It’s common to see a North Indian celebrating Ugadi and Onam, a South Indian family dancing on Punjabi folk.

But I found them unanswered when I asked “What you are doing about society you left back? Did you get any chance to help them?”

Answer was "We are helpless what best we can do from here is Donation”. No doubt NRIs are donating to NGO’s but they are not sure if it’s reaching to right people.

During My Journey I met with Mr. Ghanshyam Singh an IT professional settled in Boston (United States), born and brought up in Varanasi, a city in the northern Indian state of Uttar Pradesh regarded as the spiritual capital of India. I asked the same question to him but got very different answer this time. I asked, are you running any NGO? Do you have political connection? Are you donating to local parties? Answer was a big NO. Then what exactly you are doing man? He doesn’t seems to be helpless, he found many ways to help the society back in India without and excuse with the help of his like-minded friends.

GhanShyam Singh and his like-minded friends formed a self-funded team named as “Sri Gandhi Alumni”, I repeat Self-Funded.

The team has accomplished following so far since last many years and trying their best for betterment of society back in India

  • Team has helped 1000s of freshers explaining the current job market trends, required trainings and getting them jobs.
  • Team has established a local library with used books for.
  • Team has inspired and actively involved in plantation. Now people have started planting trees on the occasion of their birthdays.
  • Team started conducting competitive exams for 10th class students and distributed prizes to winners and consolation prizes to all participants out of their pockets.


So True – Where there is a will there is a way.

Ghanshyam himself is admin of many WhatsApp groups related to Jobs and career challenges.

A great example of patriotism serving their loved ones even from long distance. The best part is Instead of making noise, he is simply taking actions.

The meaning of patriotism I learned from him revolve around the word “Respect”, “Protect” and “Act”.

  • Respect – Respecting your people, culture, language, food, country
  • Protect – Protecting your border, religion, environment, ecosystem, economy, society
  • Act – If your acts helps your people to grow, to spread good name world wide, to educate next generation.


If we decide we can find 100 ways to serve our nation irrespective of our visa-status, location, financial health or physical health. 

Just need a mindset.

Monday, September 24, 2018

रिकशे वाला

एक सेहतमंद महिला का घर बस स्टॉप से बामुश्किल 1 किलोमीटर था, फिर भी रोज दोपहर वो बस से उतर कर तीन पहिये वाले रिकशे से घर तक जाती थीं।

वैसे तो यह उनका निजी मामला था लेकिन फ़िर भी हिम्मत करके हमने एक दिन पूछ ही लिया।

मैडम अगर बुरा न माने तो एक बात पूछ सकता हूँ?

हाँ हाँ कहिये।

मैडम आपका घर बस स्टाप से इतना करीब है, आप अगर चल कर जाएं तो आपकी सेहत भी ठीक रहेगी और पैसे भी बचेंगे। रोज रोज आने जाने में क्यों पैसे खराब करती हैं?

जवाब लाजवाब था।

जी जनाब! एकदम सही फरमाया आपने, रोज के तीस रुपये खर्च होते हैं और महीने के लगभग 1000 ₹।

और मैं जान बूझ कर ऐसा करती हूँ। वो लोग दिन भर मेहनत करके रोजी कमाते हैं भीख नही मांगते, कुछ रुपयों के लिए कीच कीच नही करते, पसीना बहाते हैं। ऐसे में अगर हम लोग सक्षम है तो क्यों ना अपरोक्ष रूप से उनकी मदद करें।

मेरे पास कोई जवाब नहीं था, सिर्फ उन लोगों का चेहरा आँखों के सामने घूम रहा था जो लोग महंगे रेस्टोरेंट्स में 500 ₹ का टिप देने में गर्व महसूस करते हैं लेकिन सब्जी वालों से 5 ₹ के लिए भी लड़ मरते हैं।

वाह रे समाज!

----------------------------/

अपने लिए तो सब जीते हैं, मजा तो दूसरों के लिए जीने में है।

Wednesday, September 19, 2018

Cigarette Break!


Smoking is injurious to health but not the Cigarette break. 



Believe me or not but...
  • I have seen people getting promoted after dedicated cigarette breaks
  • I have seen deals worth millions getting closed over cigarette breaks
  • I have seen long lasting friendship as an output of cigarette break
  • I have seen startup getting build and collapsed over cigarette break
...
...

 Feel free to add your experiences with cigarette breaks hashtag
#motivation hashtaglife hashtaghappy hashtagtruth hashtagpassion hashtagmindset hashtagpeople hashtageducation hashtagcorporate hashtagknowledge hashtagchallenge hashtagemployee

https://www.linkedin.com/feed/update/urn:li:activity:6448131331665776640


Saturday, September 15, 2018

Too Much Celebration!

He was delighted to get his first job in his dream company and he was like he is done.

First Year
He spent very first year of his career partying, getting familiar with corporate culture , buying all basic dreams and corporate trainings. End of first year he realized what he was earning is not enough for all needs. He was bold enough to ask his manager during appraisal meeting about his hike. Manager - You are doing exceptionally well. And as you know organization has already invested a lot this year for your trainings so don't expect much but we will try our best. He left the meeting room with just a piece of appreciation.




Second Year
Second year he worked hard, day/night, holidays/weekend, to meet the client and reporting manager's expectation.
Manager during second appraisal - You are a quick learner and did excellent last year. You just need to improve your interpersonal skills and try to be a team player. I have added your name to the list of onsite aspirants for next year.

He left the meeting room with mixed feelings. 

Third Year
Third year he received many awards and customer appreciations and he was dead sure about his first onsite visit in coming year. He learned to manage his needs with limited income. He sacrificed all his dreams actually. 

He got used to with daily routine, enjoying hours on coffee with team mate, staying late in office, working in weekends. Despite knowing the fact that fresher's are getting more what he was receiving in his paychecks.

Just before appraisal meeting of this year he learned that his reporting manager has moved out of organisation and project is getting closed in 4 weeks.

After appraisal he was promoted to next level (First promotion after 3 years) with minimal hike. 


I know this is not what he expected from his dream company and situation goes on and on for years.


Can you relate the story with someone?

Here problem is not with Corporates, it's with Candidates, it's with me and you who are busy in too much celebrations for too long.






Friday, September 14, 2018

क्या आपको भी हिंदी बोलने मैं शर्म आती है?
बहुतों को आती है इसलिए सोचा आपसे से भी पूछ लूँ। पिछले 7 वर्षों में अमेरिका के अलग अलग राज्यों मैं रहने का मौक़ा मिला, दुनिया भर के लोगों से बातचीत कर उनके संस्कृति के बारे में जाना। किसी को भी ये बताने की ज़रूरत नहीं पड़ी की मैं हिंदुस्तान से हूँ जहाँ की राष्ट्रभाषा हिंदी है। नमस्ते, शुक्रिया, आप कैसे हैं?, जैसे आम बोलचाल वाले शब्द बोलना उन लोगों के लिए आम बात है। कुछ लोग तो उत्तर और दक्षिण भारत में भी भेद कर सकते हैं, फिर भी “आप कैसे हैं?” बोलने से नहीं चूकते हैं क्यूँकि उन्हें अंदर की बात का अंदाज़ा नहीं है। 
जब विदेशी आप के राष्ट्रभाषा का सम्मान करें तो इससे अच्छी बात कुछ हो सकती है भला? मेरी आँखें उस समय खुली की खुली रह गयीं जब मैंने नेपर्विल ( शिकागो का उपनगर जो illinios राज्य का एक शहर है) के पब्लिक लाइब्रेरी में मुंशी प्रेमचंद की “गोदान” और “ठाकुर का कुआँ” देखी। पहले तो यक़ीन ही नहीं हुआ, मैंने अगले २० मिनट मैं पूरी की पूरी लाइब्रेरी खंगाल डाली। नेपर्विल लाइब्रेरी मैं हिंदी का एक पूरे का पूरा सेक्शन था , सब कुछ तो था वहाँ किताबें, पत्रिका, सीडी, ब्लू-रे, इत्यादि।
बहुत ही अच्छा लगा वो सब देखकर। यक़ीन ना हो तो इस लिंक पर क्लिक करके देख लें http://southasia.typepad.com/…/wonderful-public-libraries-o…
इससे पहले भी मैं कई अमेरिकी राज्यो के लाइब्रेरी मैं जा चुका था लेकिन कभी हिंदी की किताबें नहीं देखी थीं। आपको जान कर ख़ुशी होगी की और भी कई अमेरिकी राज्य हैं जहाँ पत्राचार हिंदी और अंग्रेज़ी दोनो माध्यम में होता है।
अभी पिक्चर ख़त्म नहीं हुई है, हज़ारों उदाहरण हैं। आपको रूबरू करवाते हैं प्रोफ़॰ डॉ॰ रॉफ़ल इयान बाबू से जो मेल्बर्न (ऑस्ट्रेल्या) के एक विश्वविद्यालय में हिंदी के प्रफ़ेसर हैं। 

दुःख तब होता है जब उन भारतीयों से मिलता हूँ जिन्हें हिंदी भाषा से दुर्गन्ध आती है, ख़ासकर उनसे जो ख़ुद हिंदी भाषी राज्यों से सम्बंध रखते हैं, वहैं पैदा हुए, खेले-कूदे, पले-बढ़े। आप एक क्या दस भाषाएँ बोलिए, लिखिए। लेकिन हिंदी से नफ़रत क्यूँ।
आज हिंदी दिवस है, आजादी मिलने के दो साल बाद 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा में एक मत से हिंदी को राजभाषा घोषित किया गया था और इसके बाद से हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाने लगा।
हिंदी सरल नहीं है इसलिए कई स्कूल मैं ऑप्शनल बना दिया गया है। हमारे देश के कुछ ख़ास तबके के लोगों को अंग्रेज़ी कीड़े ने काट खाया है और उन्हें हिंदी गँवार लगने लगी है। हिंदी की हालत बद से बदत्तर होती जा रही है जहाँ लगभग 77% प्रतिशत लोग हिंदी पढ़ते, बोलते, लिखते और समझते हैं।
क्या कोई हल है इस समस्या का?
फ़िलहाल आप सभी लोगों को हिंदी दिवस के ढेर सारी शुभकामनायें।

Wednesday, September 12, 2018

Gadget Asana  ( गैजेट आसन ) a discovery by kids

 Yoga and Asanas are proven practices to improve our mental and physical health. If somebody practices yoga-asanas for quite a long time you can easily see the charm on their face, they are full of energy, having good thoughts, you never find them tired, and ultimately that leads them to success in their life.

You can practice one asana for hours.

 In this age to technology, society has been introduced with multiple electronic devices in last few years. Computer's, Laptop, iPad, Smart Phones, Online Games, Tablets, and etc. Interacting with these devices for long hours is not easy, it hurts. These devices have become integral part of our daily life but use for long hours gives us headache, impact eye sight, and etc.

 There are proven studies which tells us about negative impact of long screen time for both adults and kids. Sooner or later adult can realize the adverse effect, but the same is not true for kids.

Kids are enjoying the company of electronic gadgets, and a big relief for parents. Almost all the times they are surrounded with gadgets, even in dreams they fight for the same.

As we know using gadgets for long hours is not easy, doesn't matter who is using it. A kid , teen, or adults can't stand on their feet for long hours using electronic devices, they must be in a comfortable position to enjoy the moment.

Kids know a lot about how to find solutions to keep using gadgets for long hours and they discovered new set of asanas commonly known as "Gadget Asana". I have seen my boys enjoying gadgets for hours without food and water, and they don't get even tired. They go in deep thoughts and won't listen if call there names, they love to stay at home alone instead going for a walk with you.



Regular practice of Gadget Asana gives your kids the following

  • They don't eat if you take gadgets away from them
  • They can't imaging their life without gadgets
  • They don't taste food, just swallow it
  • It's impacting their mental and physical growth
  • They are getting mad for small things
  • Making excuses to keep using gadgets
  • Ignoring others
  • Poor writing skills
  • Loosing focus on important aspects of life
  • Loosing charm of childhood



#SaveKidsFromGadgetAbuse
#SaveKidsFromGadgetAddiction

"We need to spread the awareness to fight with the issue for better future for our kids. I have created a FB group for sharing, discussing, individual problems, and getting benefitted". 

SAY NO TO GADGET ASANA!




Tuesday, September 11, 2018


छोटी चादर
बचपन में ही सिखा दिया गया था कि जितनी चादर हो उतना ही पैर फैलाना चाहिएतरह तरह के उदाहरण दिए गए और दिमाग ने भी मान लिया कि यही सच है।
लेकिन प्रकृति तो ऐसी नही है सब कुछ उल्टाकुछ भी स्थिर नहीसब चलायमान। वृक्ष अपनी जड़ें फैलाते हैंनदियाँ अपना रास्ता बनाती हैपर्वत भी निष्क्रीय नही हैपक्षी भी मौसम के अनुसार जगह बदलते रहते हैचींटियों को कभी रुके हुए नही देखा। मतलब सबका विस्तार हो रहा है। सब आगे बढ़ रहे हैंतो फिर चादर क्यों नही
जब ठहराव सच नही है तो क्यों रोका गया हमेंक्यों नही कहा गया कि ये रही तुम्हारी चादर और जैसे जैसे पैर बढ़े अपनी चादर भी बुनते रहनामेहनत करोआगे बढ़ोइस चादर को इतना बड़ा करो कि तुम्हारे जैसे हजारों को इसमें पनाह मिल पाएं।
इस संकुचित सोचसंकीर्ण विचार और ठहराव ने हमारे समाज को और पीछे धकेल दिया। मैं भी मानता हूँ कि जो मिला उसमे खुश रहना चाहिएसंतुष्टि अतिआवश्यक हैलेकिन अपने पैर फैलाने में भी कोई नुकसान तो नही।
अगर सब अपने अपने हिस्से की चादर खुद बुनते तो आज समाज ऐसा नही होतादेश ऐसा नही होताशायद गरीबी भी कम होतीनेता भी पढ़े लिखे होते।
कोई आरक्षण की मांग नही करता क्योंकि समाज समर्थ होता। सिर्फ एक मानसिक वैचारिक बदलाव कितना कुछ बदल सकता था।
कोशिश है की आने वाली पीढ़ी की सोच बदलेआप भी कोशिश करिये।
सोच बदलेगी तभी हम सफल हो पाएंगे।

Monday, September 10, 2018

Learn New Skills


The moment you start learning new skills, you realize how big the gap is, otherwise everything looks perfect. hashtagBePractical hashtagMindset hashtagLifeLesson hashtag

https://www.linkedin.com/feed/update/urn:li:activity:6444880026340024320

Gadget Addiction

Hello Friends!
Save Kids from Gadget Abuse
आज कल हम Parents एक नई problem से जूझ रहे हैं। जाने - अनजाने हमारे बच्चों की electronic device जैसे की Phone, IPad, Online Games etc से बहुत ही गहरी दोस्ती हो गयी है। गहरी भी इतनी की जिसकी कोई इंतहा नही।
इसके पीछे कुछ गलतियां parents की हैं और कुछ situation की।
आलम यह है कि बच्चे बाहर walk पे जाने की जगह घर बैठना पसंद करते हैं। बगैर devices के खाना तक नही खाते। कुछ बोलो तो नौंटकी शुरू हो जाती है। पढ़ाई पे ध्यान नही रहता। भूलने की बीमारी होने लगी है। सेहत खराब है वग़ैरा वगेरा।
अलग अलग उम्र के बच्चों का addiction level अलग अलग है। जो कि 1 साल की उम्र से शुरू हो जाता है।
ये तो हुई समस्या अब इसका समाधान क्या है?
समाधान करना अत्यंत आवश्यक है अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए। और इसके लिए हम सबको मिल के कोशिश करनी होगी, क्योंकि अब ये सामाजिक बीमारी बन चुकी है।
Please do share with other parents if you like the post. Stay Tuned for next post.
Thanks

ब्रिल्यंट ऐटम - Brilliant Atom

इस कहानी का कोई भी पात्र काल्पनिक नहीं है ।
Brilliant Atoms 
बात बहुत पुरानी नहीं है, यही कोई २० साल हुए होंगे, लेकिन आज भी लगता है जैसे कल की ही बात हो। Biology के अध्यापक ने अचानक ही surpirse टेस्ट का ऐलान कर दिया। कक्षा के बाक़ी लोगों का तो पता नहीं लेकिन उन तीनो के चेहरों की परेशानियाँ साफ़ साफ़ नज़र आ रही थीं। बेचारे सर्प्राइज़ टेस्ट से डर गए होंगे ? नहीं ऐसा नहीं था, टेस्ट से डर उनको लगता है जिन्हें पास होने की चिंता होती है, उन्हें अपनी औक़ात अच्छे से पता थी, दसवीं कक्षा तक हिंदी माध्यम से पढ़ने के बाद अंग्रेज़ी में ११ कक्षा की पढ़ाई जो कर रहे थे, सब कुछ ऊपर से निकल रहा रहा था तो टेस्ट से क्या फ़र्क़ पड़ना था। 
“टेस्ट से डर नहीं लगता साहिब, ज़मीन पर बैठने से लगता है।” ऐसे ही कुछ थी तीनों कि मनोदशा।
अब सर्प्राइज़ टेस्ट से ज़मीन पर बैठने का क्या सम्बंध? ग़लती करने पर मुर्ग़ा बनने की बात तो बहुत सुनी होगी लेकिन यहाँ माजरा कुछ अलग था।
देश की राजधानी दिल्ली का सरकारी स्कूल, सीटें कम, बच्चे ज़्यादा। ज़्यादातर बच्चे स्कूल आते नहीं थे तो सीटें पूरी हो जातीं थीं, लेकिन परीक्षा हमेशा खुले मैदान में होती थी वो भी ज़मीन पर बैठ कर क्यूँकि इतने सारे ब्च्चों के बैठने के लिए दरी की व्यवस्था नहीं थी और क्लास के अंदर नक़ल करने की पूरी संभावना होती थी। शायद उन अध्यापकाओं को पता नहीं था की जब कुछ समझ ही नहीं आता तो नक़ल क्या ख़ाक करेंगे।
ख़ैर मुद्दे पर आते हैं। ज़मीन पर बैठने मैं कोई परेशानी नहीं थी, परेशानी थी निली पैट और सफ़ेद शर्ट। अगर आपको मेरी बात ग़लत लग रही हो तो आप ही बतायिये की निली पैंट पहन कर आप ज़मीन पर बैठ तो जाएँगे लेकिन जब उठेंगे तो क्या होगा? चाइना का नक़्शा आपके पिछवारे पर छपा होगा कि नहीं? और पेंट गंदी होने का मतलब है घर वापिस जा कर धुलाई करवानी होगी, पचास सवालों के जवाब देने होंगे, कहाँ गंदी हुई? कैसे गंदी हुई? कितनी बार समझाया है ध्यान रखा करो।
आप सोच रहें होंगे कि ये कौन से बड़ी बात है? कपड़े गंदे होते हैं तो फिर धुलतें ही हैं। लेकिन जब आपके पास पेंट एक ही हो तो धुलने के बाद सुखना भी ज़रूरी होता है। हो गए ना आप भावुक, बिचारे एक ही स्कूल ड्रेस से कैसे काम चलाते होंगे? रुकिए! अभी भावुक होने के कोई ज़रूरत नहीं हैं आगे और भी बेहतर मौक़े मिलेंगे आपको अफ़सोस जताने के लिए इन बिचारों पर। फ़िलहाल आपको वापिस लिए चलता हूँ इग्ज़ैमिनेशन ग्राउंड क्यूँकि परीक्षा खुले मैदान में हो रही है।
अगर आपने कभी १५ ऑगस्ट का प्रधानमंत्री का भाषण TV पर देखा होगा तो आपको समझ आ जाएगा की बच्चे किस तरह लाइन बना कर बैठे होते हैं। कुछ वैसा ही दृश्य उस परीक्षा ग्राउंड का भी था। जैसे की बायआलॉजी के अध्यापक को पता था की अगर ये तीनो निक्कामे साथ साथ बैठे तो पक्का नक़ल करेंगे, इसलिए पूरी प्लानिंग के साथ तीनो को अलग अलग लाइन मैं बिठाया गया। परीक्षा पत्र बाँटा गया, तीनो ने एक दूसरे के तरफ़ देख इशारे से पूछा क्या सीन है? तीनो की मूंडी ना में हिली और लग गए बिचारे आजु बाजु देख अपने अपने काम मैं।
अंधो मैं कान्हा राजा तो अपने सुना ही होगा, लेकिन यहाँ तीन तीन कान्हा राजा थे JAY, SURU और DEV और SURU उनका मुखिया । मौक़ा मिलते हीं देव ने सुरु को आवाज़ लगायी।
अबे सातवें का आन्सर क्या है? सातवें क्वेस्चन मैं किसी साययंटिस्ट का नाम पूछा गया था।
सुरु ने जवाब दिया “Beadle And Tatum”, लेकिन दूर दूर बैठने की वजह से कुछ साफ़ सुनाई नहीं दिया और देव ने अपनी कापी मैं जवाब लिखा “Brilliant Atom“।
देव ने फिर से आवाज़ लगायी दशवें का जवाब क्या लिखूँ? सुरु ने जवाब दिया “Chameleon” लेकिन दूरी ने फिर से साथ नहीं दिया और देव ने बड़े ही सफ़ाई से जवाब लिखा “Champion”
अब दोष किसे देते?
हिंदी माध्यम से अंग्रेज़ी मैं आने को?
अध्यापक को जिसने तीनो को दूर दूर अलग अलग लाइन मैं बिठाया?
उस हवा को जो मैदान कि मिट्टी उड़ा उड़ा कर आन्सर शीट पर डाल रही थी?
उनके इस निर्णय को, की साइयन्स सबजेक्ट पढ़ना है जीवन मैं तरक़्क़ी के लिए?
या फिर उनका ध्यान निली पैंट के गंदे होने पर ज़्यादा और क्वेस्चन पेपर पर काम था?
२ दिन बाद ही आन्सर शीट क्लास रूम में साझा की गयी और सबको पता चल गया की ब्रिल्यंट ऐटम और चैम्पीयन कौन है।
दोस्तों आज के लिए बस इतना हीं। 
आज तीनो ही मित्र अपने अपने फ़ील्ड मैं चैम्पीयन हैं लेकिन उनके चैम्पीयन बनने का सफ़र कोई आसान नहीं था।